स्टीयरिंग फ्री कंडाघाट में नाली में जा घुसी एंबुलेंस बड़ा हादसा टला

स्टीयरिंग फ्री कंडाघाट में नाली में जा घुसी एंबुलेंस बड़ा हादसा टला

DPLN ( कंडाघाट)
सीविल अस्पताल कंडाघाट के एंबुलेंस का रविवार को उस समय स्टीयरिंग फ्री हो गया जब यह वाहन वीआईपी ड्यूटी पर था व वीआईपी के काफिले में चल रहा था। स्ट्रेरिंग फ्री होने के चलते एंबुलेंस के दो टायर नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में सडक़ के किनारे बनाई गई नाली में जा धुसे व एंबुलेंस वाहन आधा टेढ़ा हो गया व एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि एम्बुलेंस का स्ट्रेरिंग कंडाघाट बाजार को क्रॉस करके स्टीयरिंग फ्री होता तो यह एंबुलेंस 100 फुट नीचे खाई में जा सकता था ओर कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
जिस समय एंबुलेंस का स्टीयरिंग फ्री हुआ उस समय वाहन में सीनियर मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल कंडाघाट डा. पीएस नंदा व वाहन चालक लक्ष्य मौजूद थे। बता दे कि रविवार को सिविल अस्पताल कंडाघाट में एंबुलेंस वाहन को वीआईपी ड्यूटी में लगाया गया था जिस को लेकर यह वाहन शोघी के समीप शालाघाट से परमाणू तक वीआईपी के काफिले में चलना था। जैसे ही वीआईपी का काफिला सोलन की तरफ आते हुए दयानद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के पास पहुचा तो अचानक एंबुलेंस वाहन का स्टीयरिंग फ्री हो गया व एंबुलेंस वाहन के परिचालक की तरफ से दोनों टायर सडक़ के किनारे बनी नाली में चले गए व वाहन टेढ़ा हो गया। डा. पीएस नंदा सीनियर मेडिकल आफिसर सीविल अस्पताल कंडाघाट ने बताया कि एंबुलेंस वाहन के चालक लक्ष्य का कहना है कि वाहन का स्टीयरिंग फ्री होने के चलते वाहन नाली में जा घुसी थी। उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से एंबुलेंस वाहन को नाली से बाहर निकाल दिया है।

error: