एचपी शिवा परियोजना के क्लस्टरों का बागवानी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

पानी की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
13 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश सरकार में बागवानी, राजस्व, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को बिलासपुर जिले के अंतर्गत एचपी शिवा परियोजना के तहत विकसित कोठी मजेड़ और करोट क्लस्टरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बागवानों से संवाद कर परियोजना के जमीनी प्रभाव और कार्यान्वयन की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान बागवानों ने क्लस्टरों में जल आपूर्ति की कमी को प्रमुख समस्या के रूप में उठाया। इस पर मंत्री ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि बागवानी गतिविधियां बाधित न हों। उन्होंने कहा कि क्लस्टरों की सफलता के लिए सिंचाई व्यवस्था की मजबूती अनिवार्य है।बागवानी मंत्री ने अधिकारियों को एचपी शिवा परियोजना को मनरेगा से जोड़ने के भी निर्देश दिए ताकि बागवानी कार्यों को मजबूती मिले और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि बागवानों से नियमित फीडबैक लेकर परियोजना को और प्रभावी बनाया जाएगा।
मंत्री ने बागवानों से आह्वान किया कि वे योजना की निगरानी और गुणवत्ता पर स्वयं भी नजर रखें, जिससे परियोजना की पारदर्शिता बनी रहे और उसका दीर्घकालिक लाभ मिल सके।
उन्होंने जानकारी दी कि एचपी शिवा परियोजना के तहत प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों में अमरूद, संतरा, लीची और पलम की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे 15,000 से अधिक किसान परिवारों को लाभ पहुंचेगा और उन्हें उपयुक्त बाजार से जोड़ा जाएगा।
परियोजना के अंतर्गत 162 उठाऊ सिंचाई योजनाएं विकसित की जा रही हैं। साथ ही ड्रिप सिंचाई प्रणाली और सोलर बाड़बंदी की सुविधा से बागवानों को तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है।
मंत्री ने जैन सिंचाई कंपनी और संबंधित अधिकारियों को स्प्रिंकलर प्रणाली की स्थापना का भी निर्देश दिया, ताकि क्लस्टरों में मिश्रित फसलें उगाने को भी बढ़ावा मिल सके।
जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1292 करोड़ रुपये की एचपी शिवा परियोजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत 6000 हेक्टेयर भूमि पर बागवानी, सिंचाई और बाड़बंदी के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, डीएसपी मदन धीमान, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: