दयानन्द आदर्श विद्यालय कंडाघाट का 40वां दिवस समारोह मनाया गया धूमधाम से

दयानन्द आदर्श विद्यालय कंडाघाट का 40वां दिवस समारोह मनाया गया धूमधाम से

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )13 अप्रैल।
दयानंद सरस्वती विद्यालय कंडाघाट का 40 वां स्थापना दिवस विद्यालय में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की स्थापना दिवस के साथ-साथ बैसाखी ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ द्वारा हुआ। दीप प्रज्वलन और उपस्थित अतिथियों के स्वागत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिसमें विद्यालय की नर्सरी तथा केजी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस में अपनी उपस्थिति दे कर सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों द्वारा “स्कूल चले हम…” गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। छोटे बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किए गए । वहीं देश भक्ति पूर्ण गीत “रंग दे वसंती चोला…. पर लड़कियों ने नृत्य कर खूब प्रशंसा बटोरी। लक्षिता,हर्षिता, सुप्रिया, वर्षा, यंशिका, कृतिका आदि छात्राओं द्वारा भी स्वामी दयानंद जी की जीवन गाथा बहुत ही सुंदर रूप में प्रस्तुत की ।

सबसे अधिक प्रशंसा कक्षा नवमी और दसवीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी ने बटोरी जोकि विद्यालय की बहुत ही होनहार विज्ञान अध्यापिका कीर्ति द्वारा करवाई गई थी। विद्यालय अध्यापिका सपना ने अपने मधुर स्वर में गीत प्रस्तुत किया, वही विद्यालय के संगीत अध्यापक ईशान शर्मा ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियों द्वारा मंत्र मुग्ध कर दिया ।


विद्यालय अध्यापकों द्वारा विद्यालय स्थापना, वैशाखी, डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती और हिमाचल दिवस पर बहुत हो प्रभावशाली रूप से अपने विचार प्रस्तुत किए ।
मंच संचालन विद्यालय कॉर्डिनेटर मीरा शर्मा और होनहार अध्यापिका कृष्णा शर्मा द्वारा किया गया। सभी का स्वागत विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारद्वाज द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आचार्य डॉ० कर्म सिंह लेखक, संपादक, प्रकाशक एवं डिजिटल क्रिएटर ,आर्य समाज शिक्षा समिति प्रधान प्रबोध सूद, विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद, आर्य समाज शिक्षा समिति की सेक्रेटरी इंद्र सिंह ठाकुर, सदस्य, विद्यालय पीटीए के सदस्य, अभिभावकवर्ग , शहर की कई गणमान्य हस्तियां, सभी अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर मुख्यातिथि महोदय द्वारा विद्यालय की स्थापना के अवसर पर अपना शुभाशीष देते हुए समाज में आर्य समाज की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला।
आर्य समाज शिक्षा समिति प्रधान प्रबोध सूद द्वारा सभी को संबोधित करते हुए इन सभी शुभ अवसरों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दीं गई जिस हेतु विद्यालय के सभी अध्यापक, प्रधानाचार्या ओर विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।


विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद द्वारा भी सभी को इस अवसर पर संबोधित करते हुए शुभ कामनाएं दी गई।
विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा द्वारा सभी को इस अवसर पर उपस्थित होने तथा अभिभावकों का विद्यालय के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु धन्यवाद दिया। अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी के लिए खानपान का प्रबंध भी किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: