खण्ड स्तरीय युवा उत्सव 26 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक किया जाएगा आयोजित

खण्ड स्तरीय युवा उत्सव 26 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक किया जाएगा आयोजित

DPLN सोलन:
25 नवंबर।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविन्द्र सिंह कायथ ने कहा कि ज़िला युवा सेवा एवं खेल विभाग ऐसे युवाओं को मंच प्रदान करता है जो किसी कारणवश अपनी प्रतीभा नहीं निखार पाते।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि युवा उत्सव में 10 स्पर्धाओं जिसमें लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी, पारम्परिक वाद्य संगीत, हारमोनियम, कथक, तबला, शास्त्रीय संगीत, सितार, बांसुरी में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। यह प्रतियोगिता खण्ड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नालागढ़ खण्ड में 26 नवम्बर, 2022 को राॅयल वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल लोधीमाजरा में, खण्ड धर्मपुर की प्रतियोगिता 29 नवम्बर, 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्राथा, 2 दिसम्बर, 2022 को कुनिहार खण्ड की प्रतियोगिता धुन्द्धनेश्वर मठ धुन्दन में, कण्डाघाट खण्ड की प्रतियोगिता 03 दिसम्बर, 2022 को शिव मंदिर कण्डाघाट तथा सोलन खण्ड की प्रतियोगिता 4 दिसम्बर, 2022 को काटल कठार में आयोजित की जायेगी।
खेल अधिकारी ने कहा कि खण्ड स्तरीय युवा उत्सव में यदि कोई प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं तो वे उक्त स्थान व तिथियों में अपने-अपने खण्ड में भाग लेने के लिए आ सकते हंै।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या को मध्यनज़र रखते हुए यात्रा किराया/भत्ता, दैनिक भत्ता/जलपान की व्यवस्था विभाग द्वारा विभागीय नियमानुसार की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-223462 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: