पिंक प्लाजो नाटी पर खूब थिरके स्कूली बच्चे व अध्यापक
DPLN ( कंडाघाट)
राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कंडाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूम धाम से मनाया। इस समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्याम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दवेंद्र ठाकुर वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथि द्वारा इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यतिथि लक्ष्मी श्याम द्वारा साल भर शैक्षणिक सत्र में अव्वल रहने वाले बच्चों सहित खेल कूद , सास्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
योगा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित जमा दो का छात्र कृतिश कश्यप जबकि बॉलीबॉल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित जमा एक कि छात्रा खुशी को सम्मानित किया गया।
इस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ
सरस्वती वंदना हिमाखाण्डू एवं सखियों द्वारा प्रस्तुत की गई । इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान पिंक प्लाजो नाटी पर स्कूली बच्चों सहित स्कूल के अध्यापक खूब थिरके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शिव तांडव शिल्पा जमा दो की छात्रा द्वारा प्रस्तुत की गई वही पंजाबी समूह नृत्य कृतिका एवं सखियों द्वारा वही राजस्थानी नृत्य प्रतिभा एवं सखियों द्वारा जबकि डांडिया नृत्य नियति एवं सखियों द्वारा वही हरियाणवी नृत्य श्रद्धा एवं सखियों द्वारा वही एक हास्य नाटिका सार्थिक की टीम द्वारा वही एकल नृत्य जमा दो की। छात्रा नियति द्वारा प्रस्तुत की गई वही भांगड़ा हर्ष आजाद की टीम द्वारा वही नॉटी भुवनेश्वर एवं साथियों द्वारा जबकि नेपाली समूह नृत्य रचना एवं सखियों द्वारा वही पंजाबी गिद्दा पर डांस आरुषि एवं सखियों द्वारा प्रस्तुत किया गया वही राजस्थानी लोक नृत्य श्रुति एवं सखियो द्वारा वही वंदे मातरम स्नेहा ठाकुर एवं सखियो द्वारा जबकि नाटी इवा ठाकुर एंड सखियो द्वारा प्रस्तुत की गई। वही पंजाबी समूह नृत्य प्रिया एवं सखियो द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट की प्रिंसिपल सुमन सूद , स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।