रिकांगपिओ में आयोजित किया प्रथम मतगणना पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण

मतगणना के दौरान अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करें अधिकारी – सादिक

रिकांगपिओ में आयोजित किया प्रथम मतगणना पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण

DPLN( किन्नौर)
3 दिसम्बर।
68-किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के मतों की आगामी 8 दिसंबर 2022 को मतगणना के मद्देनजर आज यहाँ बचत भवन में मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रथम मतगणना पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया व मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से बचत भवन में मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध जुटा लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को द्वितीय मतगणना पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी( ना०) डा० मेजर शशांक गुप्ता ने मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण दिया एवं मतगणना से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
-०-

error: