कंडाघाट में खंड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
DPLN ( कंडाघाट)
7 दिसम्बर।
नगर पंचायत कंडाघाट कार्यालय के सभागार में जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविंदर सिंह कायथ, भूपेंद्र वर्मा टीटी कोच, रक्षा वर्मा, अरूण ठाकुर,जय प्रकाश डीईओ उपस्थित रहे। खंड स्तरीय युवा उत्सव में उपमंडल कंडाघाट से 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान लोक नृत्य, लोक गीत, कथक,हारमोनियम, शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत मे पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जो प्रतिभागी पहले स्थान पर रहे उनका चयन जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।
ये रहे पहले स्थान पर…..
लोक नृत्य में पहले स्थान पर झनकार म्यूजिकल ग्रुप कंडाघाट रहा वही दूसरे स्थान पर कम्प्यूटर सेंटर कंडाघाट रहा। वही लोक गीत में पहले स्थान पर झनकार म्यूजिकल ग्रुप कंडाघाट रहा वही दूसरे स्थान पर डिग्री कॉलेज कंडाघाट रहा वही शास्त्रीय संगीत में पहले स्थान पर बीशा का रहने वाला ईशान रहा वही दूसरे स्थान पर बीशा गाँव की भानु प्रिया रही। वही हारमोनियम में पहले स्थान पर झनकार म्यूजिकल ग्रुप कंडाघाट के अरूण रहा जबकि दूसरे स्थान पर ईशान बीशा गांव का रहा। वही पारम्परिक वाद्य यंत्र में झनकार म्यूजिकल ग्रुप कंडाघाट ने पहला स्थान हासिल किया वही कथक में शबनम ने पहला स्थान प्राप्त किया।