सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ
DPLN (सोलन)
7 दिसम्बर।
उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड सोलन की अध्यक्ष कृतिका कुलहरी ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में उदारतापूर्वक अंशदान करें। उन्होंने यह बात सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री (सेवानिवृत्त) द्वारा उन्हें झण्डा लगाने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि 07 दिसम्बर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अपने उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के रणबांकुरों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को स्मरण करवाने का दिवस भी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर दिया गया अंशदान सैनिकों के प्रति हमारा सम्मान है।
इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को झंडा लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।