तथाकथित पत्रकारों पर प्रेस क्लब सोलन कसेगा शिकंजा
जल्द उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से की जाएगी मुलाकात

प्रेस क्लब सोलन की त्रैमासिक बैठक प्रेस रूम में हुई आयोजित

DPLN (सोलन )
12 दिसम्बर। जिला में तथाकथित पत्रकारों पर प्रेस क्लब सोलन (रजि.) जल्द शिकंजा कसने वाला है। इसे लेकर प्रेस क्लब सोलन ने प्रस्ताव पारित किया है। इसी के साथ खेल समेत अन्य सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव डाला गया है और जल्द क्रिकेट मेच के आयोजन के लिए टीम बनाने के लिए भी चर्चा की गई। सोमवार को प्रेस रूम में प्रेस क्लब सोलन की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मनीश शारदा ने की। जबकि बैठक में चीफ पैर्टन मुकेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार बलदेव चौहान भी मौजूद रहे।
महासचिव प्रताप भारद्वाज ने बताया कि बैठक की शुरुआत में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने एकजूट होकर तथाकथित पत्रकारों पर शिकंजा कसने की चर्चा की। जिसमें कहा गया कि जल्द प्रेस क्लब के सदस्य इसे लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन सौंपेगें। वहीं वाहनों पर प्रेस लिखी गाडिय़ों पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी क्योंकि चुनावों के दौरान अधिक तथाकथित पत्रकार वाहनों पर प्रेस लिखकर इधर-उधर आ-जा रहे हैं। इससे पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने खेलगतिविधि को लेकर विस्तार से चर्चा की और इसका जिम्मा खेल कमेटी के अध्यक्ष अनुराग शर्मा को दिया गया। बैठक में बाइपास पर प्रेस की जमीन पर जल्द भवन बनाने के लिए आगामी कार्रवाई करने के लिए भी चर्चा हुई। इस मौके पर पत्रकार कीर्ति कौशल, मनमोहन शर्मा, सौरभ शर्मा, विशाल वर्मा, संदीप शर्मा, मनीष कुमार, मोहिनी सूद, आदित्य सोफत, ललित वर्मा, जय ठाकुर, राजिंद्र, रोहित गोयल, राजन, वासू मदान, श्वेता समेत अन्य मौजूद रहे।

error: