राजकीय उच्च विद्यालय चामत भड़ेच में सामुदायिक सहभागिता तथा तृतीय शिक्षा संवाद का आयोजन
DPLN( सोलन )
12 दिसम्बर।
राजकीय उच्च पाठशाला चामत भड़ेच में सामुदायिक सहभागिता और तृतीय शिक्षा संवाद का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें सभी उपस्थित अभिभावकों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विद्यांजलि 2.0 में पंजीकरण के बारे में बताया गया । विद्यांजलि 2.0 में गुणात्मक शिक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों को रखा जाता है। यह एक स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम है। यह सरकारी स्कूलों में सामुदायिक तथा निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल है ।स्कूल के अध्यापक श्री राजेंद्र जी ने विद्यांजलि के बारे में पीपीटी द्वारा सभी को जानकारी दी । इसके अतिरिक्त इस आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में अभिभावकों तथा एसएमसी सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक श्रीमती मनीषा जी द्वारा बताया गया । इस बैठक में शिक्षा संवाद के अंतर्गत अभिभावकों को विद्यार्थियों के एफ ए –4 की परीक्षा के विषय में बताया गया तथा जिन विद्यार्थियों में इस परीक्षा में कमी पाई गई उनकी कमी को भी सुधारने के लिए अभिभावकों से चर्चा की गई। बैठक में एसएमसी प्रधान श्रीमती पूनम शर्मा ,मुख्य अध्यापक श्री बंसी लाल नेगी जी, एसएमसी सदस्य भूपेंद्र शर्मा, श्रीमती उर्मिला जी अध्यापकों में श्रीमती डिंपल ,श्री हेमराज कटोच, श्री उपेंद्र कुमार ,श्री सुधीर प्रकाश, कुमारी शांति जी उपस्थित रहे । इसके पश्चात मुख्य अध्यापक महोदय ने विद्यालय में उपस्थित एस एम सी अध्यक्ष, एस एम सी सदस्यों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया ।