स्वामी हरिहरानन्द परमहंस महाराज के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाए…
DPLN (कंडाघाट)
16 दिसम्बर।
स्वामी हरिहरानन्द परमहंस महाराज आश्रम दोलग कंडाघाट के परिसर में स्वामी हरि हरानन्द परमहंस महाराज की श्रदांजली सभा व भण्डारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महन्त श्याम भारती सोलन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन महन्त परमेश्वर दास सराह वाले द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी हरि हरानन्द परमहंस महाराज के सन्तो ,शिष्यों सहित भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले सन्तो,शिष्यों व भक्तों द्वारा स्वामी हरि हरानन्द परमहंस महाराज को श्रदासुमन अर्पित किए उसके पश्चात डॉ अखिलेश आचार्य उर्फ स्वामी अखिलेश नन्द परमहंस को सभी सन्तो, भक्तों व शिष्यों द्वारा तिलक,चादर विधि विधानपूर्वक कर उत्तराधिकारी नियुक्त कर गद्दी पर आसीन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिन्हें उत्तराधिकारी बनाया गया डॉ.
अखिलेश आचार्य उर्फ स्वामी अखिलेश नन्द परमहंस उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी भक्तों व शिष्यों से कहा कि स्वामी हरि हरानन्द परमहंस महाराज के जो आदर्श थे व जो उन्होंने शिक्षा दी उन्हें अपने जीवन मे अपनाए ओर समाज को प्रेरित करे साथ ही उनकी जो परम्परा है चाहे वो समाज सेवा हो शिक्षा हो उनका निर्वाहन करे व इस संस्था को आगे बढ़ाए।
इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कंडाघाट के उपाध्यक्ष मनीष सूद, संत राम कश्यप, कमला देवी, ओम प्रकाश, सरदार कृपाल सहित गंगोत्री से स्वामी प्रशांत, स्वामी प्रकाश नन्द, महन्त बृजभान गिरी, राजगढ़ से मधुसूमन गिरी, कुरुक्षेत्र से नित्यानंद महाराज सहित कई संत उपस्थित थे।