कंडाघाट की चायल पंचायत में आयोजित किया गया प्रशासन गांव की ओर शिविर
DPLN ( कंडाघाट )
23 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपमंडल कंडाघाट की ग्राम पंचायत चायल में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एस डी एम कंडाघाट डॉ विकास सूद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में आठ पंचायतो जिनमे
चायल, सकोड़ी, नगाली, झाझा,बाजनी,धनगिल,हिंनर व रहेड पँचायत के लोगो ने भाग लिया। इस शिविर के दौरान लोगो की 36 विभिन्न समस्याओं और मांगो के आवेदन प्राप्त हुई इनमें 18 समस्या व 18 ही लोगो की मागे थी। इन समस्याओं व मांगो में मुख्य समस्याएं व मागे पंचायतो में सड़को की मुरमत करवाना, चायल व नगाली में वर्षा शालिका बनना, सहित पानी व बिजली की समस्या थी वही इस शिविर के दौरान अधिकतर समस्याओं व मांगो का निधान मौके पर ही किया गया अन्य समस्याओं व मांगो को सम्बंधित विभागों को एक हफ्ते के अंदर सही करने के एस डी एम कंडाघाट ने निर्देश दिए साथ ही विभागों को यह भी निर्देश दिए गए कि एक हफ्ते के बाद अधिकारियों द्वारा समस्याओं व मांगो पर क्या कार्य किया गया उसकी रिपोर्ट एस डी एम कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
शिविर के दौरान 50 सर्टिफिकेट भी बनाए गए इनमें इनकम, बेरोजगारी, हिमाचली व अन्य दस्तावेज शामिल थे। जबकि 6 इंतकाल किए गए ।
इस शिविर के दौरान उपस्थित सभी विभागों द्वारा अपने विभागों से सम्बंधित स्किमो के बारे में लोगो को जानकारी भी दी।
चायल पँचायत में लगाए गए इस शिविर के दौरान शिविर में आए लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया इस द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 पंचायतो से आए 60 लोगो की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
इस शिविर में तहसीलदार कंडाघाट, नायब तहसीलदार कंडाघाट, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी थाना कंडाघाट, वन परिक्षेत्र अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बागवानी विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पशु विभाग सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।