राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
DPLN ( सोलन )
25 दिसम्बर।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन क्लब इंचार्ज देवी चंद प्रवक्ता वाणिज्य द्वारा किया गया। क्लब द्वारा ड्राइंग तथा क्विज किया गया जिसमें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ट्रैफिक कांस्टेबल डगशाई कमल कुमार ने विद्यालय आकार क्लब को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क में चलते समय सतर्क रहें तथा सड़क नियमों का पालन करें। अठारह वर्ष से कम हो तो कोई भी वाहन न चलाएं। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस होना जरूरी है। कार चलाते समय सीट बेल्ट पहने,नशा न करें और नशे की हालत में गाड़ी न चलाए। ट्रैफिक लाईट के संकेतो तथा सड़क संकेतों का भी ध्यान रखें । कार्यवाहक प्रधानाचार्य शशि किरण ने ट्रैफिक कांस्टेबल का धन्यवाद किया तथा बच्चों को सड़क नियमों पर चलने को कहा। सड़क सुरक्षा क्लब ने ट्रैफिक चौकी का भ्रमण भी किया। इस मौके पर क्लब इंचार्ज देवी चंद , शशी किरण , मनी राम, प्रताप नेगी, रीमी शर्मा ,उत्तम, कुलदीप उपस्थित रहे।