दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के छात्रों ने साइंस सिटी एवं स्वर्ण मंदिर बाघा बार्डर का किया शैक्षणिक भ्रमण
DPLN ( कंडाघाट )
26 दिसम्बर।
कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी बॉर्डर ,साइंस सिटी कपूरथला तक था। इस शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों ने भाग लिया ।इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थी कंडाघाट से वीरवार प्रातः 9:00 बजे प्रस्थान कर के पहले पिंजौर गार्डन पहुंचे। वहां से दोपहर का भोजन करने के उपरांत सीधा अमृतसर के विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर गए ।जहां उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका। उसके उपरांत अगले दिन प्रातः विद्यार्थी जलियांवाला बाग देखने गए ।तत्पश्चात वहां से विद्यार्थियों ने अटारी बॉर्डर की ओर प्रस्थान किया ।अटारी बॉर्डर पहुंचकर उपस्थित जन समूह व विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना देखने लायक थी। वहां परेड देखने के उपरांत सभी ने अपने होटल की ओर प्रस्थान किया। अगले दिन प्रातः सभी साइंस सिटी कपूरथला की ओर गए जहां पर विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित अनेक जानकारियां प्राप्त की ।जिसमें आदिमानव से अंतरिक्ष तक जाने के मानव के सफर ,जुरासिक पार्क ,माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के संघर्ष, म्यूजियम से संबंधित जानकारी व मनुष्य में बनने वाले जीवाणुओं व उनकी रोकथाम के लिए जानकारी, प्रकृति के बचाव हेतु जानकारियां आदि प्राप्त की। इसके उपरांत सभी ने अपने गंतव्य कंडाघाट की ओर प्रस्थान किया । सभी विद्यार्थी प्रधानाचार्या व अध्यापकों की अगुवाई में अपने घर सुरक्षित पहुंचे। इस बारे में विद्यालय प्रधानाचार्या ने बोलते हुए कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अनेक जानकारियां उपलब्ध करवाने वाला रहा जिसमें विद्यार्थियों ने मनोरंजन के साथ-साथ , देशभक्ति की भावना , धार्मिक भावनाएं तथा विज्ञान के बारे में जानकारियां प्राप्त की। यह एक सफल शैक्षणिक भ्रमण रहा।