धर्मपुर में खंड स्तर पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान मनाया गया

धर्मपुर में खंड स्तर पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान मनाया गया

DPLN (सोलन)
29 दिसम्बर।
विकासखंड धर्मपुर में खंड स्तर पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान मनाया गया जिसमें समस्त विकासखंड के ग्राम संगठनों कि 50 महिलाओं ने भाग भाग लिया। एलएसईओ निर्मला ने समस्त स्वयं सहायता समूह सदस्यों को लोन केस के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र समन्वयक प्रेमलता व एमआईएस अनु नेगी ने समस्त महिलाओं को सूक्ष्म कार्य योजना व सामुदायिक निवेश निधि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात खंड आजीविका प्रबंधक भविता ने “नई चेतना” बदलाव के लिए एक पहल-लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में जो राष्ट्रीय अभियान मनाया जा रहा है उसके बारे में सभी महिलाओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की । सभी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन स्तर पर इस अभियान को मनाने के लिए कहा गया । सभी महिलाओं ने शपथ ली कि हम बेटा बेटी में कोई अंतर ना रखते हुए दोनों के जन्म पर खुशी मनाएंगे वह दोनों को एक जैसी शिक्षा व समान अवसर प्रदान करेंगे हिंसा के विरुद्ध सभी महिलाओं ने न्याय दिलवाने व सम्मान के साथ सुरक्षा व संरक्षण देंगे , इसकी जानकारी को गोपनीय रखेंगे वह कानून को हाथ में नहीं लेकर हर गांव में शांति का संदेश पहुंचाएंगे।

error: