सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, एचआर, सेल्स व मार्केटिंग पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन
DPLN ( शिमला )
12 जनवरी ।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटिड शिमला, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर व एचआर पदों के लिए 270 पद हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के लिए निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भावन मशोबरा, शिमला में 17 जनवरी, 2023, सब आॅफिस ठियोग, शिमला में 18 जनवरी, 2023 तथा सब आॅफिस सुन्नी शिमला में 19 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, एमबीए (फ्रेशर व अनुभवी) और 20 से 38 वर्ष तक आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित इन स्थानों में प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा रात्रा ज्वैलर्स मुख्य बाजार शोघी शिमला में सेल्स व मार्केटिंग पदों के लिए 20 पद शिमला क्षेत्र में निकाले गए हैं, जिसके लिए 16 जनवरी, 2023 को रात्रा ज्वैलर्स मुख्य बाजार शोघी शिमला में एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (फ्रेशर व अनुभवी) और 22 से 35 वर्ष तक के आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज व रिज्यूम सहित रात्रा ज्वैलर्स मुख्य बाजार शोघी शिमला में 16 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 80911-03457 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.