कांगड़ा दौरे पर कृषि मंत्री, जिले में जोर-शोर से स्वागत की तैयारी

कांगड़ा दौरे पर कृषि मंत्री, जिले में जोर-शोर से स्वागत की तैयारी

DPLN (धर्मशाला )
12 जनवरी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार चौधरी 13 जनवरी से कांगड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मंत्री बनने के बाद पहली दफा कांगड़ा पहुँच रहे चौधरी के स्वागत को पार्टी कार्यकर्ताओं संग जिलेवासियों में खासा उत्साह है। जिले में उनके स्वागत को जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री 13 जनवरी सायं 7 बजे ज्वालामुखी पहुँचेंगे। उनका रात्रि ठहराव ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में होगा।
कृषि एवं पशु पालन मंत्री 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे माता ज्वालामुखी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहां से प्रस्थान के उपरांत वे 10 बजे रानीताल, 10.30 बजे कांगड़ा, 10.50 पर गगल और बढोई और 11 बजे चंबी में आयोजित स्वागत समारोह में जन अभिवादन स्वीकार करेंगे। वे 11.30 बजे भाली, 12.40 पर कोटला, 1.30 पर अमणी, 2 बजे भलाड़, 3 बजे पलोहरा और दरकाटी, 3.30 पर लव, 4 बजे कैहरियां और 5 बजे ढन में आयोजित स्वागत समारोहों में शिरकत करेंगे।
चंद्र कुमार चौधरी 15 जनवरी को लोक निर्माण विभाग विश्राम जवाली में जन समस्याएं सुनेंगे। वे 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे विश्राम गृह इंदौरा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री 17 , 18 और 19 जनवरी को जवाली क्षेत्र में जन समस्याएं सुनेंगे और भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

error: