वन प्रशिक्षन संस्थान चायल मे वन रक्षकों के 68वे सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन
DPLN (चायल )
12 जनवरी।
वन प्रशिक्षन संस्थान चायल मे वन रक्षकों के 68वे सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राजीव कुमार भारतीय वन सेवा प्रधान मुख्य अरण्यपालवन्य प्राणी ने शिरकत की 12जुलाई से 12जनवरी तक 6माह के प्रशिक्षण सत्र मे वन विभाग हिमाचल प्रदेश के 10वन वृतो जिनमे धर्मशाला, सोलन, कुल्लू,बिलासपुर,हमीरपुर, नाहन शिमला, रामपुर, वन्य प्राणी शिमला, धर्मशाला के 48वन रक्षकों ने भाग लिया
वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की निदेशक संगीता माहला द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया व सत्र की रिपोर्ट पढ़ी जबकि मंच का संचालन उप निदेशक मोहित दत्ता ने किया। 68वे बैच के टॉपर सोलन वन मण्डल के मोहम्मद असलम, दूसरे स्थान पर उड़न दस्ता वन मण्डल शिमला के भुवनेश्वर व तीसरे स्थान पर वन्य प्राणी मंडल सराहन के रोहित शर्मा रहे, मेराथन दौड़ मे प्रथम वन मण्डल किन्नौर के अमित कुमार, दूसरे स्थान पर वन मण्डल सोलन के मोहम्मद असलम, तीसरे स्थान पर वन्य प्राणी मण्डल सराहन के विकेश चौहान रहे जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का भ्रमण आचरण मे कुल 1500मे से 1298अंक प्राप्त कर वन मण्डल सोलन के मोहम्मद असलम को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने वन रक्षकों को शुभकामनये दी व कहा की उन्होने ज़ो कुछ भी इस दौरान सीखा है वह अपने कार्य क्षेत्र मे जा कर नियम कानून का पालन करते हुऐ प्रयोग करें तथा जनता की सहभागीता से जनता के लाभ उनकी सहभागीता से कार्यों को अंजाम दे!
वन प्रशिक्षन संस्थान के संयुक्त निदेशक परमिन्दर सिंह ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया इस अवसर पर निदेशक संगीता माहला, सयुंक्त निदेशक परमिन्द्र सिंह, उप निदेशक मोहित दत्ता, व अश्वनी कड़शोली, वन राजिक इन्दर सिंह, तारा दत्त, रीना ठाकुर, वनिता भारद्वाज, कनिष्ठ सहायक प्रवीन कुमार, सहित अंकुश शर्मा, सुमेश राज, वैशाली ठाकुर, अनुज कुमार मौजूद रहे।