ओ पी एस बहाल होने पर मनाया जश्न

ओ पी एस बहाल होने पर मनाया जश्न

DPLN( कंडाघाट )
16 जनवरी। राजकीय महिला बहु-तकनीकी संस्थान कंडाघाट के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली पर सोमवार को जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां बांटी गई वा संस्थान के सभी छात्राओं को भी इस मौके पर मिठाईयां बांटी गई। कर्मचारियों में कांग्रेस सरकार द्वारा जो वादा किया गया था वह पूरा करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वा उनकी सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। 13 जनवरी को कैबिनेट में ओ पी एस बहाल होते ही पूरे प्रदेश के कर्मचारियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा वही पर न्यू पेंशन कर्मचारी संघ ब्लाक कंडाघाट कर्मचारियों में कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल कर जो कर्मचारियों को तोहफा दिया है इस तोहफे को कंडाघाट के समस्त कर्मचारी हमेशा जन्मों जन्मों याद रखेंगे कंडाघाट के ब्लॉक अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीड की हड्डी होते हैं और इस निर्णय से कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका पूरा साथ और सहयोग देंगे यह मांग कर्मचारियों की काफी समय से चली आ रही थी जिसके लिए कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की रैलियां अनशन तक किए लेकिन जब तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई तब तक कर्मचारी पीछे नहीं हटे इस सभी सहयोग के लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं मैं कंडाघाट ब्लॉक के सभी कर्मचारी व अधिकारियों को पुरानी पेंशन बहाली पर बहुत-बहुत बधाई और जो आप सब ने मुझे सहयोग वा हर लड़ाई में मेरा साथ दिया चाहे वह है दिल्ली रामलीला मैदान में रैली हो धर्मशाला में रैली हो शिमला चौड़ा मैदान में रैली हो चाहे अनशन हो सभी मैं आप लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग व मेरा साथ दिया कंडाघाट ब्लाक के कर्मचारी हमेशा हर स्थिति में एकजुट कर खड़े रहे यही नहीं जब 3 मार्च को शिमला में रैली हुई तो कंडाघाट से सभी कर्मचारी इस रैली में भाग लेने वहां पहुंचे थे तब मेरे ऊपर (FIR) एफआईआर हुई थी फिर भी सभी कर्मचारियों ने मेरा पूरा साथ दिया था इस सभी के लिए मैं कंडाघाट कर्मचारियों का दिल की गहराइयों से बहुत बहुत आभार व धन्यवाद करता हूं और खास करके में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का जो हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़े रहे जब हमारी सोलन में रैली थी तो उन्होंने हमारी रेली में पहुंचकर हमे हमारा पूरा समर्थन किया था और पुरानी पेंशन को बहाल करने का वादा भी किया था जब पुराना डीसी ऑफिस कार्यालय सोलन में जब हम अनशन पर थे डॉ धनीराम शांडिल जी ने हमारे बीच वहां आकर हमें पेंशन बहाली का और मेनिफेस्टो में डालने का पूरा भरोसा दिया था आज वह पूरा हुआ हम स्वास्थ्य मंत्री जी का दिल की गहराइयों से समस्त कंडाघाट वा राजकीय महिला बहु-तकनीकी कंडाघाट के कर्मचारी वा अधिकारी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और आगे भी हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

error: