स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने माता चिंतपूर्णी में टेका माथा तथा लिया मां का आशीर्वाद

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने माता चिंतपूर्णी में टेका माथा तथा लिया मां का आशीर्वाद

DPLN ( ऊना )
17 जनवरी । हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मंगलवार को चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका तथा पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी रोहित कालिया ने विधिवत तरीके से उन्हें पूजा-अर्चना करवाई। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने पवित्र पिंडी के दर्शन करने के साथ-साथ पावन वटवृक्ष को धागा बांधा तथा हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी बलवंत पटियाल ने मंत्री को माता की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है यहां अनेकों देवी-देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की जो घोषणा की गई थी उसे सरकार बनने के पश्चात पहली ही कैबिनेट बैठक में अमली जामा पहना दिया गया है जिसका लाभ प्रदेश के एक लाख छतीस हज़ार कर्मचारियों को होगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री की बेटी डॉक्टर दीपाली धवल व स्टाफ सदस्यों के अलावा चिंतपूर्णी मंदिर के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

error: