राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रिकांगपिओ में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रिकांगपिओ में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

उपायुक्त दिलाएंगे शपथ, भाषण प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे आयोजित

DPLN (रिकांगपिओ)
18 जनवरी।
उपायुक्त किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने बताया कि 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर डे) के अवसर पर 25 जनवरी 2023 को बचत भवन रिकांगपिओ में प्रातः 10ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।
यह जानकारी उपायुक्त ने आज यहाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस तेलंगी, कोठी, ख्वांगी, रिकांगपिओ-1 व 2, युवारंगी और शुदारंग के मतदाताओं सहित पंचायत संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, युवा मंडलों आदि की सहभागिता से मनाया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन नए मतदाताओं में मतदान के प्रति जारूगता लाने के लिए हर वर्ष किया जाता है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। इन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: