सीपीएस ने लखदाता मेले में पुरस्कृत किये पहलवान

सीपीएस ने लखदाता मेले में पुरस्कृत किये पहलवान

DPLN ( बैजनाथ )
23 जनवरी । मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल के ग्राम पंचायत झिकली भेठ में लखदाता मेले में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सीपीएस का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने इस अवसर पर लखदाता मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होनें मेला कमेटी की मांगों को चरणबद्ध और प्राथमिकता पर हल करने आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करवाया कि विकास तो तेज़ी से आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित विभागों शीघ्र एफआरसी केस तैयार करने के निर्देश दिये ताकि इस क्षेत्र के विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर सीपीएस ने लखदाता कुश्ती के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मेले में बड़ी माली के विजेता को 9000 रुपये तथा गागर, उपविजेता को 7000 रुपये दिए गए। छोटी माली के विजेता को 900 रुपये जबकि उपविजेता को 700 रुपये दिए गए।
इस मौके पर युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, प्रधान वर्षा देवी, उप प्रधान राज कुमार, मेला कमेटी प्रधान पप्पी कुमार, रविंद्र बिट्टू, मोहिंदर सिंह, विकास राणा,उत्तम चंद,कृष्ण चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: