विकसित व सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए महिलाओं के प्रति सोच बदलने की है जरूरत – जगत सिंह नेगी
कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की
DPLN (किन्नौर )
25 जनवरी। राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां रिकांग पिओ स्थित अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्त और आत्म निर्भर होना अनिवार्य है जिसके लिये हमें महिलाओं के प्रति सोच को बदलने की जरूरत है, तभी एक विकसित व सशक्त राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है तथा महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाना है।
उन्होंने कहा कि पुराने समय में महिलाओं के साथ बहुत अन्याय होता था तथा सती प्रथा जैसी कुरीतियाँ समाज में प्रचलित थी। लेकिन समय के साथ इन कुरीतियाँ पर अंकुश लगाया गया और आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलायें काम नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है और बाकी राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश तथा किन्नौर में महिलाओं की स्थिति काफी बेहतर है। आज किन्नौर की लड़कियाँ बॉक्सिंग और वॉलीबॉल खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ की जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की तथा पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम बारे जानकारी साँझा की। इसी प्रकार पैरा लीगल पर्सोनल दीपक नेगी ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया तथा वन स्टॉप सेंटर कल्पा सहित टॉल फ्री नंबर 181 बारे भी जानकारी दी। इस दौरान आंगनवाड़ी लोअर कोठी की बच्चियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला में दसवीं तथा जमा-दो कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें दसवीं कक्षा के लिए राजकीय उच्च पाठशाला सुंगरा की छात्रा श्रेया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग की छात्रा शिल्पा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की छात्रा दीप शिखा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी की छात्रा बबिता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव की छात्रा श्रेयसी नेगी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री द्वारा जमा दो कक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह की छात्रा छैरिंग दैकित, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी की छात्रा कृतिमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी की छात्रा जूना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रकच्छम की छात्रा अल्पना नेगी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांगो की छात्रा पूजा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि दसवीं और बहारवीं की इन छात्राओं के बैंक खातों में 5000 रुपए प्रति छात्रा प्रोत्साहन राशि जमा करवा दी गई है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर 18 से 24 जनवरी, 2023 तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें चित्र-लेखन प्रतियोगिता में जिला की उरवशी ने प्रथम, स्नेहा ने द्वितीय तथा सुरेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा-लेखन प्रतियोगिता में नैन्सी ने प्रथम, रितु रानी ने द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला की सिमरन, अंजू, पूनम, अनिता, छैरिंग छोजम, शबनम, हेमलता, पूजा, मंजू देवी, रोजी, सरोजनी, ईशा तथा प्रिया ने भाग लिया जिन्हें भी इस दौरान सम्मानित किया गया।
उन्होंने नन्ही बच्चियो को पौधे भी वितरित किए जिनमें वेदिका, गुडिया, हर्षिता तथा जुड़वा बहनें एलिना व एलिजा शामिल रही।
मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए डॉ. अन्वेषा नेगी तथा महिलाओं को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाने के लिए अधिवक्ता दीपक नेगी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। इसके अलावा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए आंगनवाड़ी लोअर कोठी की बच्चियों को भी मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और 5000 रुपए की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम ने कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को किन्नौरी टोपी व मफलर भेंट कर सम्मानित किया तथा विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर, उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी सुभद्रा नेगी, अधीक्षक संजोक सिंह मैहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।