चायल क्षेत्र में सड़क से नीचे लुढ़की स्कूटी, चालक की मौत
DPLN ( कंडाघाट )
24 जनवरी। कंडाघाट के झाजा गांव में बीती रात्रि एक स्कूटी के सड़क से लगभग 25 फुट नीचे लुढ़क जाने के चलते स्कूटी चालक मोती राम उम्र 40 साल की मौत हो गई जो कि कंडाघाट की नगाली पंचायत का रहने वाला था। चायल पुलिस ने मंगलवार को सोलन अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। वही पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात्रि उस समय हुई जब मोती राम स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहा था तो जैसे ही वह झाजा गांव के समीप पहुचा तो स्कूटी सड़क से लगभग 25 फुट नीचे लुढ़क गई। स्कूटी लुढ़कने के बाद स्कूटी चालक मोती राम ने घायल अवस्था मे इस बारे में फोन के माध्यम से परिवार वालो को सूचना दी कि उसकी स्कूटी गिर गई है व उसे चोटे भी लगी है। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मोती राम को ढूढने के लिए घर से रवाना हुए । ढूढते हुए जब झाजा गांव के पास पहुँच तो परिवार के सदस्यों ने देखा की मोती राम बेहोशी की हालत पर गिरा पड़ा है वैसे ही परिवार के सदस्य द्वारा मोती राम को चायल अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मोती राम को मृत घोषित कर दिया। वही चायल पुलिस चौकी के इंचार्ज मतेंद्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया।
वही स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25000 रुपए फौरी राहत के रूप में दिए ।
वही डीएसपी हेड क्वाटर सोलन मंगत राम ने बताया कि चायल पुलिस द्वारा इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।