आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला देश का उत्कृष्ट संस्थान : किशोरी लाल

आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला देश का उत्कृष्ट संस्थान : किशोरी लाल

उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सरकार वचनबद्ध

DPLN ( बैजनाथ )
28 जनवरी । मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विधायक किशोरी लाल ने शनिवार को
राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पपरोला में आयोजित आयुर उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
महाविद्यालय में पहुंचने पर सीपीएस का चिकित्सको और प्रशिक्षुओं स्वागत किया। उन्होंने प्रांगण में औषधीय पौधे भी रोपित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सीपीएस ने इस अवसर पर शैक्षणिक , खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया।
किशोरी लाल ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय देश का उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानों में है जिसने देश को आयुर्वेद क्षेत्र में उत्तम चिकित्सक दिए हैं। जो मानवता की सेवा के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देशभर से बच्चे इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाकर इनकी सुगम उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता है। इस महाविद्यालय में हर प्रकार की सुविधाओं का सृजन के लिये वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने छात्रों से अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया।
सीपीएस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बच्चों को मुख्य संसदीय सचिव ने 5100 रुपये देने की घोषणा की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग शर्मा ने 5100 रुपये और कांग्रेस शहरी अध्यक्ष सचिन ने भी 5100 रुपये दिये।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय चौधरी, रविंदर बिट्टू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, अनुराग शर्मा, महासचिव रमेश चड्डा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल,अध्यक्ष नगर पंचायत कांता देवी,डॉ. राकेश ठाकुर, परवीन शर्मा,गगन कटोच, राजिंद्र सिंह परमार , चंद्रा देवी,विमला देवी,मिलाप चंद,मिलाप दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, प्रशिक्षु तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: