एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

DPLN ( मंडी )
01 फरवरी । बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर द्वारा आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा फ्रंटलाईन वर्करज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद, भ्यूली, मण्डी के सम्मेलन कक्ष में किया गया, जिसमें नगर निगम मण्डी के पार्षदों, विकास खण्ड सदर तथा बालीचैकी के पंचायत प्रधानों, खण्ड विकास समिति के सदस्यों, (फ्रंटलाईन वर्करज) आईसीडीएस पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्करज ने भाग लिया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर वंदना शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण चन्द ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डी ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागीयों को विभिन्न विभागों/ कार्यालयों से आए हुए अधिकारीयों/ कर्मचारीयों ने सम्बन्धित विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यों तथा महिलाओं के अधिकारों/ अधिनियमों बारे जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर सुमित, खण्ड समन्वयक, पोषण अभियान ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर पी0पी0टी0 के माध्यम से लड़कियों के लिंगानुपात तथा सरकार/ विभाग द्वारा लडकियों के लिंगानुपात को बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों बारे जानकारी प्रदान की।
सलीम मुहम्मद, सांख्यिकीय सहायक ने बाल परियोजना, सदर-मण्डी के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत पंचायतों के पंचायतवार तथा नगर निगम मण्डी के वार्डवार लड़कियों के लिंगानुपात के आंकड़े साझाा किए।
डी0आर0 नायक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तथा शैल्जा अवस्थी, संरक्षण अधिकारी ने पोक्सो एक्ट तथा सरस्वती, पैरा लीगल अधिकारी, वन स्टाप सेन्टर ने महिलाओं के अधिकारों/ अधिनियमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजकुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, पी0एम0एम0वी0वाई0 ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना तथा रजनीश शर्मा, जिला समन्वयक, पोषण अभियान ने पोषण के महत्व के बारे जानकारी प्रदान की।

error: