एस.डी.एम ने करच्छम तथा रली में कामगारों की आवसीय सुविधाओं का लिया जायजा

एस.डी.एम ने करच्छम तथा रली में कामगारों की आवसीय सुविधाओं का लिया जायजा

और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के परियोजना प्रबंधन को दिए निर्देश

DPLN ( किन्नौर )
2 फरवरी । उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने आज श्रम अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश उर्जा निगम लिमेटिड के अधिकारियों के साथ शोगटोंग-करच्छम में चल रही जल विद्युत परियोजना कार्य में लगे कामगारों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा परियोजना प्रबंधन को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा।
उन्होंने शोंगटोंग तथा रली में कामागारों के लिए बनाए गए अस्थाई आवासों का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कामगारों से सुविधाओं से संबंधित समस्याओं बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान कुछ कामगारों ने मेहनताना देरी से मिलने की समस्या से उपमण्डल दण्डाधिकारी को अवगत करवाया जिस पर उन्होंने परियोजना प्रबंधन को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों ने डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता को बताया कि शोंग-टोंग में कामगारों के लिए चार खण्ड में आवासीय सुविधा प्रदान की गई है जिसमें लगभग 200 कामगार रह रहे हैं। इसी प्रकार रली में भी दो खण्ड में आवासीय सुविधा कामगारों को उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि कामगारों को बिजली, पानी, मैस तथा शौचालय की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपमण्डल दण्डाधिकारी ने कहा कि कामगारों के हितों की सुरक्षा तथा उन्हें हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी दिशा में उन्होंने परियोजना प्रबंधन को कामगारों के लिए और बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

error: