मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड संख्या से करवाएं लिंक – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड संख्या से करवाएं लिंक – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

DPLN ( किन्नौर )
3 फरवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किन्नौर-68 (अ०ज०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी बनाने हेतु 01 अगस्त, 2022 से आधार संख्या से जोड़ने का अभियान चलाया गया है जिसके तहत किन्नौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड संख्या से लिंक करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मतदाता अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से फार्म-6 (ख) प्राप्त कर सकते हैं या मतदाता स्वयं वोटर हैल्पलाईन ऐप व NVSP पर अपलोड कर सकते हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 94181-03521, 98169-03521 व 70181-84312 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: