राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत : किशोरी लाल

राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत : किशोरी लाल

किशोरी लाल ने खड़ानाल और सिंबल में सुनी जन समस्याएं

मुख्य संसदीय सचिव का खड़ानाल और सिंबल में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

DPLN ( बैजनाथ )
06 फरवरी । मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास व पंचायती राज एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि पशुपालकों से गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। इससे हिमाचल प्रदेश में लोग पशुपालन की ओर आकर्षित होंगे, जिससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से देसी नस्ल के दुधारू पशुओं को पालने का आग्रह किया।
किशोरी लाल ने कहा कि पशुपालकों की कठिनाईयों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। किशोरी लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने प्रतिज्ञा पत्र में किए गए हर वादे को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। यह बात उन्होंने सोमवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के खड़ानाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या का समाधान करने के लिए विनबा से पानी को उठाया जाएगा व एक जगह टैंक बनाकर पानी का भंडारण कर पपरोला व खड़ानाल को दिया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिजली, पानी व सड़क पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खड़ानाल में खेल का मैदान भी बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जा सके।
सीपीएस ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय असहाय, गरीब तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन को खुशहाल बनाना है।

मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निपटाने के लिए निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास व पंचायती राज किशोरी लाल का ग्राम पंचायत खड़ानाल और सिंबल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और उनका अभिनंदन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इक्टठा हुए।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान खड़ानाल रोहित जम्बाल, प्रधान सिंबल सुरेश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, पूर्व प्रधान खड़ानाल तुलसीराम, लोकेश शर्मा, यमुना गोयल, एसडीओ जल शक्ति सार्थक शर्मा, एसडीओ विद्युत, जेई लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: