प्रदेश सरकार हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी – जगत सिंह नेगी
DPLN ( मंडी )
6 फरवरी। राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी। सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दबरोट में बागवानी विभाग की एचपी शिवा परियोजना के तहत विकसित अमरूद के क्लस्टर का निरीक्षण करने के बाद जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यम एवं कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी फलदार पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी विकास परियोजना (एचडीपी) और एचपी शिवा परियोजना के माध्यम से हिमाचल के सभी जिलों में स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों एवं अनुकूल जलवायु के अनुसार बड़े पैमाने पर फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करवाएगी, जिससे प्रदेश के किसानों की आय में अच्छी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि दबरोट में एचपी शिवा परियोजना के तहत किए गए अमरूद के पौधारोपण के परिणाम सामने आए हैं। यहां 73 किसानों की लगभग 8.50 हैक्टेयर भूमि पर 9981 पौधे अमरूद के लगाए गए हैं और मात्र 3 वर्षों में ही इनमें काफी अच्छी मात्रा में फल लगने शुरू हो गए हैं।
इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने बागवानों से सीधा संवाद भी किया और एचपी शिवा परियोजना के संबंध में फीडबैक लिया।कुछ बागबानों ने पौधों को पानी व फेंसिग में करंट न होने ,किटों की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी।बागवानी मंत्री ने इस पर चिंता जताई तथा जलशकित व बागबानी विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये ताकि बागबानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े । उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों से भी परियोजना की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।उन्होंने छुईघाट व बिंगा में भी कलसटरों का भी जायजा लिया । मंत्री ने ईंडो इजरायल उत्कृष्टता केन्द्र व खुम्ब विकास केन्द्र सिद्धपुर का भी निरीक्षण किया ।विधायक चंद्र शेखर ने बागवानी मंत्री का धर्मपुर विधान सभा में आगमन पर स्वागत किया ।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बागबानी डा राम लाल , उपनिदेशक बागवानी मंडी डाॅ संजय गुप्ता , उपनिदेशक सैंटर आफ एकसीलैंस सिदधपुर डाॅ राजेश चौधरी , एसएमएस बागबानी रामेश ठुकराल ,अधिशाषी अभियन्ता जलशकित राकेश पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण ,बागवान,पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे