राष्ट्रसेवा ही सर्वोपरि, युवा राष्ट्रसेवा को दें प्राथमिकता: शौर्य चक्र विजेता कमांडेंट कुलदीप राणा
DPLN ( ऊना )
6 फरवरी । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन समारोह में शौर्य चक्र विजेता कमांडेंट कुलदीप राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कमांडेंट कुलदीप राणा ने युवाओं से राष्ट्रसेवा को प्राथमिकता देने व राष्ट्र को सर्वोपरि मानने का आहवान किया।
एनवाईके ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने इस तीन दिवसीय शिविर में कार्यान्वित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्हांेने युवाओं से का आह्वान किया कि शिविर के दौरान हासिल की जानकारी से समाज को भी जागरुक करें तथा गांव-गांव में गठित युवा मण्डलों को भी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला बंगाणा से प्रवक्ता राममूर्ति शर्मा ने प्रशिक्षुओं को करियर गाइडेन्स के बारे में जागरुक किया। जबकि बंगाणा थाना से सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना बारे युवाओं को अवगत करवाया तथा नशे से दूर रहने व इसमें संलिप्त लोगों को पकड़ने में सहयोग करने का आहवान किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतिंदर को स्वरोज़गार अपनाने का परामर्श दिया तथा सरकार द्वारा इसके लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके पश्चात कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सतपाल धीमान ने प्राकृतिक खेती के बारे में बताया।
युवा संवाद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दामिनी को प्रथम व जयदीप को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल, जिला नोडल अधिकारी एन एस एस लिली ठाकुर, ब्लॉक समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य, अक्षय शर्मा व ऋषभ चैधरी सहित नेहरू युवा केन्द्र 15 गांव के 45 युवा स्वयंसेवी उपस्थित रहे।