बिलासपुर में निर्माणाधीन कीरतपुर नेर चौक फोर लेन के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

बिलासपुर में निर्माणाधीन कीरतपुर नेर चौक फोर लेन के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

DPLN ( बिलासपुर )
7 फरवरी ।
जिला मुख्यालय के बचत भवन में आज निर्माणाधीन किरतपुर नेर चौक फोर लेन के विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राय ने की।
बैठक में फोर लेन निर्माण में आ रही समस्याओं व भूमि अधिग्रहण संबंधी मसलों के समाधान के लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों, गाबर कंपनी के अधिकारियों रेलवे के अधिकारियों व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच घंटो चर्चा हुई।

बैठक के प्रारंभ में गाबर कंपनी के अधिकारियों ने निर्माणाधीन किरतपुर नेर चौक फोरलेन की प्रेजेंटेशन दी और निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा के उपरांत उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का कार्य अंतिम चरण में हैं। इस फोरलेन के बनने से बिलासपुर की दूरी कैची मोड़ से मात्र 22 किलोमीटर रह जाएगी। इस फोरलेन में छोटी बड़ी 5 टनल और 22 मुख्य व 14 छोटे पुल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पांचों टनल के छोर पहले ही मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन में 22 मुख्य पुल में से लगभग 17 पुल तैयार हो चुके हैं और 5 बड़े पुल निर्माणाधीन है जिसका लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त सभी छोटे पुलो का निर्माण हो चुका हैं।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने गाबर कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस फोरलेन के निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीन सभी क्षति ग्रस्त सड़कों का मरम्मत कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इन सड़को की रिपोर्ट तैयार कर कंपनी को भेजेंगे।

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित लोगो व गाबर कंपनी के अधिकारियों के साथ अलग से बैठे की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी को तय नियमों के अनुसार लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण, गाबर कंपनी के जीएम कर्नल राकेश, रेलवे विभाग से जीएम अनमोल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: