2 वर्ष के भीतर बनेगा राजकीय महाविद्यालय सिहुंता का भवन – कुलदीप सिंह पठानिया

सीवरेज सुविधा से जुड़ेगा सिहुंता

अटल टिकरिंग लैब का किया उद्घाटन

DPLN ( चंबा )
10 फरवरी । विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन निर्माण में विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर दो वर्ष के भीतर भव्य भवन तैयार किया जाएगा।
यह बात आज उन्होंने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुंता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के उपरान्त कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार का प्रयास है कि स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ नवाचार और आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा दिया जाए। सरकार विद्यार्थियों को स्कूलों में बेहतर सुविधाएं और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।


उन्होंने कहा कि बाल मन में अनेक आकांक्षाएं, अपेक्षाएं तथा सम्भावनाएं विद्यमान रहती हैं तथा विद्यार्थियों को सही समय पर सही मार्गदर्शन ओर सुविधाएं उपलब्ध हों तो वे आसानी से वास्तविक क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने क्षेत्र की लोक संस्कृति के संवर्धन और युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जाएगा। सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी, ताकि क्षेत्र के हर एक पात्र व्यक्ति को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिहुंता और उसके साथ लगते क्षेत्र को भी सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा। योजना के तहत तैयार किए गए प्रपोजल में लगभग 12.50 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी के साथ-साथ सिहुंता में भी मिनी सचिवालय बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि लोगों को एक ही भवन के नीचे सभी विभागों के संबंधित कार्यों को करवाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि चुवाड़ी में जल शक्ति विभाग का मंडल भी खोला जाएगा।


उन्होंने कहा कि सिहुंता क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और नाबार्ड से स्वीकृत 13 पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता पर 18 करोड 34 लाख रुपए व्यय किए जा रहे है जिससे लगभग 17 हजार लोग लाभान्वित होंगें।
उन्होंने कहा कि 1 वर्ष के भीतर सिहुन्ता में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाएगी।
बहाव सिंचाई योजना खग्गल – सिहुंता पर 5 करोड 41 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है । उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है, योजना के निर्मित होने से क्षेत्र की चार पंचायतों की 238.35 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के अधीन आएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह धुलारा- सिहुंता वहाब सिंचाई योजना के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है । इस योजना से 3 पंचायतों की 138 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा होगी। पठानिया ने कहा कि सिहुंता से लाहडु सड़क को भी डबल लेन किया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 26 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की तथा स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों सहित विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

अटल टिकरिंग लैब का किया उद्घाटन

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुंता में स्थापित
अटल टिकरिंग लैब का का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब के स्थापना होने से बच्चे प्रौद्योगिकी नवाचार से परिचित होंगे एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित की अवधारणा को उपकरण के माध्यम से सीखेंगे।
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने सिहुंता
में लोगों की समस्याओं को भी सुना।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, डीएफओ कमल भारती, अधिशासी अभियंता लोनिवि हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, बीडीओ सुभाष अत्री, रेंज ऑफिसर संजीव, एसएमसी अध्यक्ष संजय कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र चेला, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल, अध्यापक, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: