एचपीएमसी को सुदृढ़ करने के कड़े प्रयास किए जायेंगे: जगत सिंह नेगी

एचपीएमसी को सुदृढ़ करने के कड़े प्रयास किए जायेंगे: जगत सिंह नेगी

राजस्व एवम बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला सोलन के परवाणू स्थित एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया।

DPLN (सोलन )
11 फरवरी। बागवानी मंत्री ने निरीक्षण के उपरांत एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और उचित दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने अधिकारियों को कोल्ड स्टोर के उचित उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचपीएमसी के अधिकारियों को कोल्ड स्टोर की भंडारण क्षमता को बड़ाने और फलों की सुरक्षा के लिए रैकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर में भंडारण हेतु किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। एचपीएमसी को सुदृढ़ करने के कड़े प्रयास किए जायेंगे ताकि किसानों और बागवानों को इसका लाभ मिल सके।

जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश एग्रो उद्योग निगम के गौदाम का जायज़ा भी लिया। इस अवसर पर एग्रो इंडस्ट्रीज कॉपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगे भी रखी।

इसके उपरांत, बागवानी मंत्री ने उद्यान विभाग के परवाणू स्थित कार्यालय की नर्सरी का निरीक्षण कर अधिकारियों को और अधिक किस्मों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। आर्नेमेंटल व बोनसाई जैसे पौधे जो लोगों द्वारा मांग में है को त्यार करने को कहा।

एचपीएमसी के फल प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया और संयंत्र के ऑटोमैटिक पल्पिंग लाइन एसेप्टिक पैकेजिंग प्रणाली एवम पोमेस ड्राइंग इकाई की जानकारी ली। उन्होंने एचपीएमसी में त्यार किए जाने वाले जूस की समय पर पैकेजिंग और प्रेषण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जगत सिंह नेगी ने एपीएमसी सब्जी मंडी व फल मंडी का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा निशा शर्मा, एसी प्रोटोकॉल सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार कसौली मनमोहन जिश्तू, महा प्रबंधक एचपीएमसी हरीश आजाद तथा अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी भी उपस्थित थे।

error: