बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र की भडोलियां व घराण पंचायतों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को किया जागरुक

बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र की भडोलियां व घराण पंचायतों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को किया जागरुक

DPLN (बिलासपुर )
13 फरवरी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला एवं जिला लोक संपर्क विभाग बिलासपुर के आदेशानुसार सोमवार को नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने घराण व भडोलिया-कलां पंचायतों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यकम पेश किया ।

घराण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यकम के मुख्य अतिथि चुनाव क्षेत्र के युवा नेता विवेक कुमार थे जबकि इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान राजकुमार कौंडल ने की । इस अवसर घराण सीनियर सेकेंडरी के प्रिंसिपल सुरेश धीमान एवं स्टाफ सहित कार्यकम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । भडोलिया-कलां पंचायत के भडोलिया खुर्द गांव में वार्ड सदस्य सुरेश कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकरों ने अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना फूलां चन्देल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पेश किए । मंच के कलाकारों ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना, उज्ज्वल योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष योजना तथा त्यौहार अनुदान योजना आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत एवं नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी

error: