बिलासपुर में गुग्गा गाथा व व्याख्यान माला का आयोजन
DPLN ( बिलासपुर )
15 फरवरी । भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” श्रृंखला के अन्तर्गत 15 फरवरी को गुग्गा जाहरपीर मंदिर बडगाँव झंडूता में गुग्गा गाथा व व्याख्यान माला का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ० लेख राम शर्मा सेवानिवृत गुरनानक देव विश्वविद्यालय से संस्कृत प्रभाग प्रमुख ने शिरकत की।
जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने मुख्यातिथि व अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों को शॉल टोपी देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में जिला के पांच दलों ने भाग लिया जिनमें परस राम एंड पार्टी गाँव मारकंड तहसील सदर, सीता राम एंड पार्टी गाँव जंगल झलेड़ा तहसील घुमारवीं, सतीश एंड पार्टी व विशन एंड पार्टी गाँव बडगांव तहसील झंडूता, रूप लाल एंड पार्टी गाँव डून तहसील श्री नैना देवी जी शामिल थे।
कार्यक्रम के दुसरे सत्र में वरिष्ठ साहित्यकारों कर्ण चंदेल, रविंदर शर्मा व मुख्यातिथि डॉ० लेख राम शर्मा ने गुग्गा गाथा पर व्याखान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने गुग्गा गाथा के इतिहास के बारे में बताया। ग्राम पंचायत प्रधान निकू राम भारद्वाज ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी का धन्यवाद किया तथा निवेदन किया कि जिला स्तरीय नलवाड़ी मेले में भी गुग्गा गाथा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ० अभिषेक, डॉ० भिमिका, पवन कुमार, अश्वनी कुमार, संजीव कुमार, वीरेन्द्र, तथा स्थानीय पंचायत के सदस्य मौजूद रहे। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने इस आयोजन में सहयोग के लिए रूप लाल एंड पार्टी व स्थानीय पंचायत प्रधान का आभार व्यक्त किया और कहा कि तरह के कार्यक्रमों को जिला स्तरीय नलवाड़ी मेले में करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।