रीना पांटा प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
DPLN (कंडाघाट )
15 फरवरी। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में बुधवार को 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 वीं कक्षा के बच्चों का पारंपरिक ढंग से स्कूल गेट पर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य रीना पांटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । मुख्यतिथि द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सबसे पहले 12वीं कक्षा के बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य रीना पांटा को पुष्पगुच्छ व भेंट देकर सम्मानित किया।
सर्वप्रथम 12वीं के छात्रों को टाइटल दिए गए। स्कूल के अद्यापको द्वारा इस अवसर पर आशीर्वाद गीत प्रस्तुत किया। इस के पश्चात 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों महक शौकीन, काजोरी ठाकुर व ईशान यादव ने अपने अनुभव बांटे व वादा किया कि भविष्य में उच्च स्थानों पर पहुचेंगे।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने रेम्प वाक में हिस्सा लिया वही प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे गए। इस दौरान दिए गए प्रश्नों के जबाबो के आधार पर बच्चों को सम्मानित भी किया गया। टाइटलस में मिस्टर डी. डब्ल्यू. पी.एस. ईशान यादव जबकि मिस चार्मिग वाल्क महक शौकीन व मिस डी. डब्ल्यू. पी.एस. काजोरी ठाकुर बने।
स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा विजेताओं को ताज पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चो के लिए विभिन्न खेल भी खिलाए गए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य रीना पांटा ने
बच्चों को नशे से दूर रहने और बुरी संगति से बचने की हिदायत दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही विद्यार्थियों को अपने जीवन में गुणवत्ता का लचीलापन लाने, जीवन में हर अच्छी व बुरी परिस्थिति के लिए हर हाल में तैयार रहने के लिए कहा।
वही कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन मंच का संचालन स्वाति ठाकुर, निधि शर्मा, ध्रुव अत्री, दिव्यांजली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी आर गुप्ता अन्य सदस्य प्रमोद कुमार मुकेश राणा ने 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।