शाहपुर अस्पताल को बनाया जायेगा उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान: केवल सिंह पठानिया

शाहपुर अस्पताल को बनाया जायेगा उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान: केवल सिंह पठानिया

DPLN ( धर्मशाला )
16 फरवरी । विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा है कि शाहपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ इसे क्षेत्र का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। वे आज वीरवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।


पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाकर लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शाहपुर अस्पताल में आप्रेशन थिएटर के लिए सभी जरूरी उपकरण तथा अन्य जरूरी सामान प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल के भीतर अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ टेस्ट लैब शीघ्र खोलने का भी भरोसा दिया। उन्होंने सिविल अस्पताल शाहपुर तथा पीएचसी लपियाणा के लिए के लिए 108-एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।


केवल सिंह पठानिया ने अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का भी भरोसा दिया। उन्होंने इस मौके पर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से लोगों की तन-मन से सेवा करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के स्टाफ द्धारा रखी गई मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिया।
इस मौके पर अस्पताल में लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना।


इस अवसर पर बीएमओ डॉ. विक्रम कटोच , एसएमओ डॉ हरविंदर पाल् सिंह सहित अस्पताल का स्टाफ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

error: