मिल जुलकर उत्साह के साथ मनाना चाहिए शिवरात्रि पर्व -डॉ कर्नल शांडिल
DPLN ( सोलन )
18 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममलीग के तेली गंभरखड के समीप स्थित श्री गंभरेशवर महादेव मंदिर में शिव गुफा में अपना शीश नवाया तथा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।डॉ कर्नल शांडिल ने लोगों को महाशिवरात्रि के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि शिवरात्रि हिंदुओं का एक ऐसा पर्व है, जिसे प्रत्येक क्षेत्र व प्रत्येक घर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्राचीन परंपराएं समाप्त होती जा रही है । हमें एक बार फिर से इन परंपराओं को जीवित करने की आवश्यकता है। इस तरह के पर्व को हमें बिना किसी भेदभाव के मिलजुल कर और उत्साह के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को यथााशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने सिद्ध गंभरेश्वर महादेव निकेतन द्वारा आपसी सहयोग से तैयार किया गया मंदिर के मुख्य द्वार का विधिवत लोकार्पण किया।
इसके पश्चात श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश ने जिला सोलन के नरसिंह मंदिर से निकली बाबा भोले की बारात में पुराना बस अड्डा के समीप शिरकत की तथा था लोगों से रूबरू हुए।इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी संजय स्वरूप, पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र, कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगमोहन महोल्त्रा, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा,ग्राम पंचायत कोट के प्रधान चंपा देवी, ग्राम पंचायत ममलीग के पूर्व प्रधान द्रोपदी देवी, सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट तिरलोक चंद शांडिल, सिद्ध गंभरेश्वर महादेव मंदिर निकेतन तेली के कार्यवाहक प्रधान शेर सिंह और हेमेंद्र चंदेल,मुख्य सलाहकार रूप राम शास्त्री, खंड स्वास्थ्य अधिकारी सायरी डॉ अल्पना कौशल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।