वो दिन’ योजना के अंतर्गत किया छात्राओं को जागरूक
DPLN ( धर्मशाला )
21 फ़रवरी। महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा आज मंगलवार को शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी में “वो दिन – मासिक धर्म स्वच्छता योजना” के अन्तर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्याक्रम अधिकारी कांगड़ा अशोक शर्मा ने शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए छात्राओं को स्वच्छता हेतु जागरूक किया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और एनिमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किशोरियों को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे में जागरुक किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने एनिमिया व वातावरण स्वच्छता संबंधित विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण बारे भी उनको जागरुक किया गया। साथ ही जंक फूड के दुष्प्रभावों के बारे में भी उनको अवगत करवाया।
शिविर में छात्राओं को बताया गया कि जन्म के बाद पहले हज़ार दिन का पोषण बच्चों के मस्तिष्क और शरीर के स्वस्थ विकास और प्रतिरोधकता बढ़ाने में बुनियादी भूमिका निभाता है। इस शिविर मे मासिक धर्म व पोषण पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व पुरस्कार भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत संतोष कुमारी, स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा सहित स्कूल के प्राध्यापक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।