कंडाघाट क्षेत्र में दो मंजिला मकान में लगी आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान

शॉर्ट शर्किट के चलते हुई ये घटना

DPLN ( कंडाघाट )
22 फरवरी। कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत तुनदल के रूडा गांव में रहने वाली आशा देवी के पुराने दो मंजिला मकान मे बुधवार को शॉट शर्किट के चलते आग लग गई। इस घर मे नेपाली का परिवार रह रहा था। आग लगने के चलते घर के अंदर रखे सभी कपड़े सहित पांच हजार रुपए की जो नगदी रखी थी जल कर राख हो गई।

इस मकान में देवदार की लकड़ी लगी हुई थी । देवदार की लकड़ी होने के चलते आग मकान में तेजी से भड़की।
जैसे ही गांव के लोगो ने घर मे से धुआं निकलता हुआ देखा वैसे ही गांव के लोग आग बुझाने के लिए घर की तरफ भागे। लोगो ने पुराने घर के समीप बने पानी के टैंक से पानी की पाइप लगाकर घर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जब तक गांव के लोग घर मे लगी आग पर काबू पाते तब तक घर के आठ में से पांच कमरे पूरी तरह से जल चुके थे।

गांव के लोगो ने आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग सोलन को दी । अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर तो पहुँची लेकिन जिस घर मे आग लगी थी उस तरफ सड़क मार्ग न होने के चलते अग्निशमन वाहन को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ा व जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुँचे तब तक गांव के लोगो ने अधिकतर घर पर लगी आग पर काबू पा लिया था ।

इस पुराने दो मंजिला घर मे नेपाली का परिवार रहता था जब बुधवार को इस घर मे आग लगी तब घर पर कोई नही था । यदि आग लगने की यह घटना रात्रि को होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। घर मे लगी देवदार की लड़की जल गई है लगभग एक लाख रुपए तक का नुकसान हो गया है।वही घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीसी सदस्य परवीन ठाकुर व पँचायत के उपप्रधान ज्ञान ने मौके पर जाकर जायजा लिया।

वही तहसीलदार कंडाघाट अमन राणा ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेज दिया है व नुकसान का आंकलन किया जा रहा है कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है।

error: