प्रदेश के 619 कार्यालयों के साथ शोघी में विद्युत सब डिवीजन बंद करने पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान
DPLN ( शिमला )
भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल द्वारा आज शोघी बाजार में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने की।दिनेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम चला रही है और इसी कड़ी में आज शोघी में जो विद्युत सब डिवीज़न भाजपा सरकार द्वारा खोला गया था जिससे 10000 तक की आबादी लाभान्वित होनी थी
उसको इस नकारात्मक कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है, भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है और जनता से इसको पुनः खोलने का समर्थन मांगती है।कांग्रेस सरकार के प्रदेश में सत्तासीन होते ही डी-नोटिफाई किए गये 619 कार्यालयों , शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य सेंटर जैसे संस्थानों के खिलाफ चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत शिमला ग्रामीण के शोघी भाजपा मंडल ने विरोध दर्ज किया। सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता ने भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनी ।
शोघी में बिजली बोर्ड के सब डिवीज़न को डी-नोटिफाई करने वाली कोंग्रेस सरकार को कोसते हुए आम लोगों और शिमला ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के साथ सरकार दगाबाजी कर रही है और जन-विरोधी निर्णय ले रही है।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरयुक्त बैनर और ज्ञापन जल्द ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में जनता का बड़ा योगदान पार्टी को प्राप्त हो रहा है।