चितकरा यूनिवर्सिटी बद्दी मेंआस पडोस युवा संसद (G 20) कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सोलन के द्वारा आयोजित किया गया

DPLN (सोलन )
27 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र सोलन के द्वारा जिला स्तरीय आस पडोस युवा संसद (G 20) कार्यक्रम का आयोजन चितकरा यूनिवर्सिटी बद्दी में करवाया गया।
कार्यक्रम कि शुरुवात मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप संसद, संसदीय क्षेत्र शिमला द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र कि उपनिदेशिक ईरा प्रभात ने सभी मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप एवम चांसलर अशोक चितकारा को बुके एवम शॉल से समानित किया गया।

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए उपनिदेशक ईरा प्रभात युवाओ को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का मुख्य विषय G20 सम्मलेन , Y20 सम्मलेन, विशव मोटा अनाज वर्ष तथा जलवायु परिवर्तन है तथा इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को निम्न विषयों पर जागरूक करना तथा इन विषयों पर प्रतिभागियों के मन में उत्पन हुए प्रश्नों का निदान करना।


मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण देश के युवाओं पर निर्भर करता है उन्होंने युवाओं से अपील कि के वो राष्ट्र निर्माण मैं अपनी सक्रिय भूमिका निभाए एवम G 20 me दिए गए विषयो में अधिक से अधिक जानकारी अधिक से अधिक युवाओं में सांझा करे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र मैं सन्दर्भ व्यक्ति के रूप Lic के विकास अधिकारी ने सभी युवाओं को G20 तथा Y20 के बारे मैं जानकारी दी तथा प्रतिभागियों द्वारा किए गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए l

कार्यक्रम के दूसरे सत्र मैं कृषि अधिकारी श्री गौरव कुमार जी ने युवाओ को बाजरावर्ष विषय के उपर युवाओ के साथ अपने विचार साझा किए lकार्यक्रम के तीसरे सत्र मैं चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अरुण लाल श्रीवास्तव ने जलवायु परिवर्तन सम्स्या के उपर युवाओं के साथ चर्चा की तथा इस सम्सया के निदान भी बताए। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केंद्र सोलन ने एनडीआरएफ, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह एवम सिपट के विभागो द्वारा युवाओं के लिए G 20 विषयो पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।

कार्यक्रम में दून क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा चितकारा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर विरेन्द्र कवर , रजिस्ट्रार अजय शर्मा एनएसएस इंचार्ज अशोक शर्मा एवम सोलन क्षेत्र के विभिन्न भागों से लगभग 400 युवाओं ने कार्यक्रम ने भाग लिया एवम प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में आस पास के सभी यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया । कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक परमजीत पम्मी एवम नेहरू युवा केंद्र से अमीषा यादव, ज्योति, योगेश, एनएसएस चितकारा के स्वयं सेवी ने कार्यक्रम के आयोजन में सफलतापूर्वक अपना योगदान दिया।

error: