जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित
DPLN ( मंडी )
03 मार्च। जिला परिषद मंडी की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को भ्यूली में जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित वर्ष 2023-24 के बजट का अनुमोदन किया गया इसके साथ ही जिला परिषद की स्थायी समितियों की बैठकों की कार्यवाही का भी अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद के गेस्ट हाउस तथा पंचायत भवन के कमरों की दरें निर्धारित करने तथा पंचायत भवन में स्थापित दुकानों के इकरारनामे का नवीनीकरण तथा किराया बढ़ोतरी करने बारे भी विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह पिछली बैठक में प्रस्तुत हुए प्रस्तावों पर हुए कार्य की प्रगति का ब्योरा समय पर दें ताकि बैठक के दौरान सदस्यों को उनके प्रस्ताव से संबंधित वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा उठाए गए मदों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि आम जनमानस से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है इस उद्देश्य को पूरा करने में आपसी समन्वय जरूरी है। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए त्रैमासिक बैठक के विभिन्न मदों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला परिषद की बैठकों के मदों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्यों सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी भी उपस्थित थे।