नेहरू युवा केंद्र सोलन ने नालागढ़ में मनाया कैच द रैन
DPLN (सोलन )
3 मार्च। नेहरू युवा केंद्र सोलन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत कैच द रैन पंचायत मानपुरा में मनाया गया इस कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग बद्दी की तरफ से आए गुरचरण सिंह धीमान उपस्थित रहे व मानपुरा पंचायत के प्रधान नामदेव धीमान व उप प्रधान ज्ञान चन्द, पंचायत सचिव मीना उपस्थित रही
नेहरू युवा केंद्र सोलन डिप्टी डिरेक्टर इरा प्रभात के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र के यूथ कोऑर्डिनेटर नालागढ़ अजैब सिंह नायर ने बरसात के पानी को एकत्रित करने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि लापरवाही से आज पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। हम सब मिलकर ही पानी के दुरुपयोग को रोक सकते हैं। जल संरक्षण के उपाय बताए। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बने और देशहित में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है।
जिन गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उनमें सलीम मोहम्मद जी, श्री राजकुमार जी, सिलाई टीचर श्रीमती बिंदर कौर जी, और वार्ड पंच सावित्री देवी जी उपस्थित रहे।जल शक्ति विभाग की तरफ से आए हुए श्री गुरचरण सिंह धीमान जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया