एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु पालक जागरूकता शिविर आयोजित

पशु पालकों की आय सुदृढ़ करने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं – एडीसी

DPLN ( ऊना )
10 मार्च ।पशु पालन विभाग द्वारा एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु पालक जागरूकता शिविर जिला परिषद हाॅल ऊना में आयोजित किया गया। शिविर में पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाओं बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। एडीसी ने बताया कि जागरूकता शिविर में पशु पालकों से लम्पी स्किन बीमारी के बाद ठीक हुए पशुओं के स्वास्थ्य व दुग्ध उत्पादन पर पडे़ प्रभाव बारे भी चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त जागरूकता शिविर में उन्नत किसान को समान्नित भी किया गया जिन्होंने पशु पालन व दुग्ध उत्पादन से अपनी अच्छी आय का साधन बनाया है।
एडीसी ने बताया कि पशु पालन क्षेत्र में पशु पालकों की आय को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना भी क्रियान्वित की जा रही है जिसके तहत पशु पालकों को पशु खरीदने के लिए सबसिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि कुक्कुट योजना, बकरी पालना योजना, उत्त्म पशु पुरस्कार योजना, कैटल इंशोयरेंस स्कीम, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्र गोकुल मिशन विभिन्न योजनाएं संचाजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य पशु पालन के क्षेत्र में किसानों की आय में सुधार लाना है।

उन्होंने बताया कि किसान कुक्कुट योजना के तहत एससी बीपीएल परिवारों को 200 चिकस स्कीम सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। जबकि 3 हज़ार वाॅयलर स्कीम पर 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
सहायक निदेशक डाॅ राजीव वालिया ने विभागीय गतिविधियों बारे जानकारी दी तथा डाॅ राकेश शर्मा, डाॅ मनोज शर्मा व डाॅ निशांत रणौत ने विभागीय स्तर पर पशु पालकों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर डीपीओ श्रवण कुमार, डाॅ राजेश जंगा, डाॅ हकीकत राय, डाॅ राकेश भट्टी, डाॅ शिल्पा रणावत, डाॅ मोहित, व अभिनव राणा सहित जिला के पशु पालक उपस्थित रहे।

error: