पौने 18 करोड़ से बनेगी तीन सड़कें
DPLN ( पालमपुर )
10 मार्च ।मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घाड़ का दौरा किया और विधान सभा चुनावों में पंचायत के लोगों का जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया। इससे पहले घाड़ पहुंचने जोरदार स्वागत किया गया।
सीपीएस ने कहा कि पालमपुर विधान क्षेत्र का समान विकास और लोगों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालते ही अभूतपूर्व निर्णय लेकर पूरे देश में अलग छाप बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रदेश के लोगों को दी गयी एक-एक गारंटी को आपने कार्यकाल में पूरा करने को वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि ओपीएस को बहाल कर सरकार ने एक लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हार को पचा नहीं पा रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता सम्भाले अभी 3 माह ही हुए हैं और जनकल्याण की योजनाओं को लागू कर देश मे अनोखा उदाहरण पेश किया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा और विकास को आगे बढ़ाने का उन्होंने हमेशा कार्य किया है। बुटेल ने कहा कि रठां, रोपा, घाड़, कपूर बस्ती मनीयाड़ा सड़क कार्य के लिये 4.75 करोड़, मनीयाड़ा कोठी पहाड़ा सड़क कार्य के 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है। उन्होंने कहा कि टनड़रू महादेव से होलसु सड़क उनकी विधायक प्राथमिकता है और इस सड़क पर 8 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि नागा बाबा सड़क का कार्य भी आरंभ करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरायें भवन के लिये अतिरिक्त 2 लाख, मैदान निर्माण के लिए साढ़े 8 लाख, दोहल कुहल के लिये साढ़े 3 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने घाड़ पंचायत में चरणबद्ध तरीके से 100 सोलर लाइटें देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की क्षेत्र की बंद सभी योजनाओं को 6 माह में आरंभ करने के निर्देश विभाग को दिए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड के साइंस ब्लॉक के शेष कार्य के लिये भी 50 लाख जारी करने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के संपर्क मार्गो के कार्य चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ड्योरा बस्ती में बिजली की समस्या को भी शीघ्र हल करने तथा घाड़ बोदल होकर लंबे रूट की बस लगाने किया आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया।
कार्यक्रम में गीतिका बुटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, पूर्व अध्यक्ष मदन दीक्षित, प्रधान रमेश कुमार, उपप्रधान ललिता वालिया, अमित शर्मा, सिमसा महिला मंडल सदस्य, कल्याण शर्मा, अजमेर , सुरेश धीमान,
बीडीओ भवारना ओपी ठाकुर, एसडीओ सार्थक सूद, तहसील कल्याण अधिकारी, सीडीपीओ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।