एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कंडाघाट के फाल्कन क्रेस्ट होटल में आयोजित किया गया

एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कंडाघाट के फाल्कन क्रेस्ट होटल में आयोजित किया गया

DPLN ( कंडाघाट )
20 मार्च। शिक्षा खण्ड कंडाघाट के अंतर्गत सोमवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कंडाघाट के फाल्कन क्रेस्ट होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा उपनिदेशक पीसी चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की जबकि उपशिक्षा अधीक्षक संजीव ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यतिथि के कार्यक्रम में पहुचने पर खंड शिक्षाधिकारी संतोष कश्यप व खण्ड स्त्रोत समन्वयक रजनीश कौशिक की अगवाई में उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।


इस जागरूकता कार्यक्रम में खंड कंडाघाट के 122 स्कूलों के स्कूल प्रबंधन समिति के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जहां एक और समुदाय के विद्यालय विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहयोग व उनकी भूमिका से अवगत करवाना रहा वहीं सदस्यों को विद्यांजलि पोर्टल के बारे में पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करना था।

इस जागरूकता कार्यक्रम में स्त्रोत प्रदीप कुमार ने नई शिक्षा नीति 2020, विद्यांजलि योजना विद्यालय में विकास की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यानजलि पोर्टल पर स्वयंसेवको के रूप रजिस्ट्रेशन की विधि साझा की गई। कार्यक्रम के मुख्यतिथि अतिथि ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया था उनकी समस्याएं सुनी वे आवश्यक निदानात्मक परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने कहा कि समुदाय को विद्यालय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है बच्चों में संस्कार व राष्ट्र भावना तथा मौलिक गुणों का विकास करना अत्यंत आवश्यक है तभी उच्च संस्कारित समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।
ये रहे उपस्थित
खंड शिक्षाधिकारी संतोष कश्यप, खंड स्त्रोत समन्वयक रजनीश कौशिक, स्त्रोत नेत्र शर्मा,प्रदीप कुमार, अमित पंवर उपस्थित रहे।

error: