कंडाघाट के सभी 118 आगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार से पोषण पखवाड़ा हुआ शुरू
DPLN ( कंडाघाट )
20 मार्च। आईसीडीएस परियोजना कंडाघाट के सभी 118 आगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार से पोषण पखवाड़ा की शुरूवात की गई। सीडीपीओ कंडाघाट आभा पवार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा ।
इस दौरान शपथ ग्रहण , किचन गार्डनिंग, चित्रकला प्रतियोगिता सम्बंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओ द्वारा गृह भ्रमण करके लोगो को मोटे अनाजों जैसे ज्वार,रागी, कोदा आदि को अपने आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सोमवार को आगनबाड़ी केंद्रों में अनाज से रंगोली बनाई गई, केंद्रों में बैठकों का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों को पोषण शपथ दिलाई गई। पर्यवेक्षकों द्वारा पोषण के 5 सूत्रों, पहले सुनहरे एक हजार दिन, पोष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया की रोकथाम एवं स्वछता के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया।