कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण का मास्टरप्लान तैयार किया जायेगा
DPLN (कुल्लू )
1 अप्रैल। मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा पर्यटन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज देवसदन में कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण का मास्टरप्लान तैयार किया जायेगा जहां लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि कुल्लू शहर अपने प्राचीन वैभव को बनाये रखने के साथ साथ एक आदर्श शहर बनकर उभरे।
उन्होंने कहा कि शहर में जहां वाहनों को खड़ा करने के लिए व्यवस्थित ढंग से पार्किंग कानिर्माण किया जाएगा वहीं पार्कों, खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा ताकि हर उम्र के लोगों को इनकी मनपसंदीदा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें उन्होंने इसके लिए शहर के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व बुद्धिजीवियों से भी सुझाव मांगे।
उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का विचार है कि हम सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं जिसके
परिणाम सामने आने आरंभ हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि जहां पुर्व में आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सकों की कमी रहती थी वहां अब धीरे धीरे सारे के सारे डॉक्टरों के पद भरे गए हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दो-दो रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा बीमारों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए अब निजी चिकित्सा संस्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में आने वाले समय में आधुनिक तकनीक वाली अल्ट्रासाउंड मशीन
उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इस सुविधा से अधिकाधिक जनता को लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में दाखिल मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ अस्पताल परिसर में ही रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में हमें भविष्य की आवश्यकता को देखते विकास करना है क्योंकि भविष्य में यह कुल्लू नगर निगम भी बनेगी।
उन्होंने कहा कि 240 करोड़ रुपये की लागत से नेचर पार्क से विजली महादेव के लिए रोपवे परियोजना को केबिनेट से मंज़ूरी मिल चुकी है, शीघ्र ही इसके टेन्डर किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीज से कुल्लु ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट की अधिसूचना जारी कर दी गई है यह हिमाचल की बेहतरीन साइटों में से एक है।